लखनऊ। फिरोजाबाद के सिरसागंज से विधायक हरिओम सिंह यादव को समाजवादी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन पर पार्टीविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने और भाजपा से सांठगांठ करने का आरोप लगा है. यह कार्रवाई सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद की गई है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी विधायक हरिओम सिंह यादव को 6 साल के लिए कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया. फीरोजाबाद जिले के सपा नेताओं मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम सिंह यादव के खिलाफ एकजुट होकर पार्टी हाईकमान से उन्हें निष्कासित करने की माँग की थी.

इसे भी पढ़ें- यूपी का ये सरकारी विभाग जीपीएस से लैस स्मार्ट वॉच के जरिए कर्मचारियों के काम पर रखेगा नजर, 1 हजार कर्मचारियों को दी स्मार्ट वॉच