संभल. मेरे साथ बहुत अन्याय हुआ है. मैं अपनी पत्नी के उत्पीड़न की वजह से अपनी जान दे रहा हूं…. ये बात संभल के गौरव कुमार ने 3 पेज के सुसाइड नोट में लिखकर मौत को गले लगा लिया. गौरव की कहानी भी AI इंजीनियर अतुल सुभाष, बरेली के शिवम, मैनेजर मानव शर्मा जैसी है. बस इस कहानी में किरदार अलग हैं. इस कहानी में भी पति, पत्नी और ससुराल वाले शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- साहब! बीवी ने बहुत मारा है… पति को एक गलती पड़ गई भारी, पत्नी ने बरसाए चिमटे पर चिमटे, मामला जान पकड़ लेंगे माथा

बता दें कि हाल ही में पत्नी की प्रताड़ना से मैनेजर मानव शर्मा ने अपनी जान दी है. वैसा ही एक और मामला सामने आय़ा है. जहां गौरव कुमार नाम के युवक ने अपनी पत्नी प्रिया से तंग आकर जिंदगी खत्म कर ली. युवक ने मौत से पहले 3 पेज का सुसाइड नोट लिखा और उसके जरिए अपना दर्द बयां किया है. वहीं बेटे की मौत के बात पिता ने बहू प्रिया, सास और साले के खिलाफ केस दर्ज कराया है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- नेता जी! CCTV ने आपको पकड़ लिया है… विधायक ने पान खाकर विधानसभा में थूका, फिर भड़कते हुए स्पीकर सतीश महाना ने जो कहा… देखें VIDEO

1 साल पहले हुई थी शादी

गौरव की मौत को लेकर पिता ने कहा, उसकी एक साल पहले ही मुरादाबाद की रहने वाली प्रिया नाम की लड़की से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन सब ठीक था, लेकिन फिर गौरव उसकी पत्नी और ससुरवालों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई. जिसके बाद प्रिया घर छोड़कर अपने मायके वापस चली गई. जिसके बाद उसने पैसे की मांग करने लगी. न देने पर केस दर्ज कराने की धमकी देती थी. इसी बात को लेकर गौरव टेंशन में रहने लगा था और इससे तंग आकर उसने अपनी जान दे दी.