लखनऊ। भाजपा कोर कमेटी की बैठक में 9 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं. वहीं एक सीट राष्ट्रीय लोकदल को लिए छोड़ा गया है. इस फैसले के बाद NDA में सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि कटेहरी और मंझवा सीट निषाद पार्टी को चाहिए.
संजय निषाद ने कहा कि मैं अब गृह मंत्री अमित शाह से अपना दुख कहूंगा. मैंने अमित शाह जी से मिलने का समय मांगा है. आज शाम या कल तक मेरी मुलाकात हो जाएगी. अब उन्हीं से अपनी बात कहूंगा. उन्होंने कहा कि हम मझवां सीट पर कोई समझौता नहीं करेंगे. अगर मझवां सीट हमें नहीं मिलेगी तो हम गठबंधन में रहकर क्या करेंगे. मैं कैसे अपने लोगों और कार्यकर्ताओं को समझाऊंगा.
इसे भी पढ़ें- बहराइच में फिर भड़की हिंसा… आक्रोशित लोगों ने दुकानों में लगाई आग, गाड़ियों में की तोड़फोड़, CM योगी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
बता दें कि निषाद पार्टी कटेहरी और मंझवा सीट पर उपचुनाव लड़ना चाहती थी. जिसको लेकर संजय निषाद ने बीजेपी के सामने बात रखी थी. बीजेपी हाईकमान की ओर से उन्हें दिए संदेश में यह साफ है कि भाजपा उन्हें मंझवा सीट तो दे देगी. लेकिन पने सिंबल पर. उनका कहना है कि बिना सिम्बल के कार्यकर्ता मोबलाइज नहीं होंगे और इन दो सीटों पर हमारा हक बनता है.
इसे भी पढ़ें- थप्पड़ कांड : BJP विधायक ने लौटाए गनर, मनाने में लगे अधिकारी, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक