गोरखपुर. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने शनिवार को सेक्रेटरी अनीश कनौजिया के घर गए. वहां उन्होंने अनिश के परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि कुछ दिन पूर्व अनीश की हत्या कर दी गई थी.

चंद्रशेखर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए मामले को शर्मनाक बताया है. सेक्रेटरी अनीश कनौजिया की गोपालपुर बाजार में 24 जुलाई को हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप उनकी पत्नी के परिवार वालों पर लगा है. जानकारी के मुताबिक, अनीश कनौजिया ने गगहा के देवकली की रहने वाली दीप्ति मिश्रा से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से ही दीप्ति के परिवार वाले खफा थे. आरोप है कि विवाह की वजह से नाराज दीप्ति के मायके वालों ने ही अनीश की हत्या करा दी. इस मामले में दीप्ति के पिता, चाचा, भाई समेत सात लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

इसे भी पढ़ें – दिनदहाड़े हत्या : अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाले शख्स को भरे बाजार में धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने पहले सोशल मीडिया पर मामले की निंदा की थी. अब परिवार वालों से मिलने अनिश के घर पहुंचे. चंद्रशेखर ने ट्विट कर लिखा है कि ब्राह्मण लड़की से शादी करने पर अनीश कनौजिया की बर्बर हत्या कर दी गई. योगी सरकार इस मामले पर चुप है. 21वीं सदी में भी जातिवाद शर्मनाक है. देश में जातीय नरसंहार का अंत हो और दोषियों को कड़ी सजा मिले.