बाराबंकी. काेराेना से बिगड़े हालाताें काे देखते हुए बीजेपी दोबारा सेवा ही संगठन अभियान के तहत काम करने में जुट गई है. राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों के तहत भाजपा प्रदेश मंत्री और जिला प्रभारी रामचंद्र कनौजिया ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से पार्टी के दरियाबाद व सदर विधानसभा के जनप्रतिनिधियों, जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ के साथ संवाद कर कोरोना पीड़ितों के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि सेवा ही संगठन के तहत कोविड की विषम परिस्थितियों में गाइडलाइन का पालन करते हुए दोबारा सेवा कार्यों में तेजी लाना है. पिछले वर्ष कोरोना आपदा के समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर सेवा कार्यों की जो मिशाल पेश की, उसकी जितनी प्रसंसा की जाए कम है. उन्होने भाजपा के सांसद और विधायकों द्वारा अपनी सांसद व विधायक निधि से कोरोना पीड़ितों के लिए संसाधन जुटाने के लिए जिला प्रसाशन को लाखों रुपए दिए जाने की प्रसंसा की. साथ ही सपा व अन्य विरोधी दलों के विधायकों द्वारा कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपनी विधायक निधि से एक भी रुपए न दिए जाने की कठोर शब्दो मे निंदा की.
उन्होने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कोरोना कालखंड में सेवा कार्यों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को एक सामाजिक संगठन के तौर पर सक्रियता के साथ कार्य करने की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के लिए हेल्पडेस्क, मरीजों को अस्पतालों और दवाइयों के लिए मदद करना, ब्लड-प्लाज्मा डोनेशन में मदद, बूथ स्तर तक इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए आमजन को जागरुक करना, भोजन वितरण आदि कार्यों को अपनी कार्ययोजना में शामिल करने का आह्वान किया.
सांसद उपेंद्र रावत ने कोविड पीड़ितों के लिए किए गए इंतजामो की जानकारी देते हुए बताया कि केअर इंडिया द्वारा सिरौलीगौसपुर में 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल शीघ्र शुरू होगा. साथ ही जिला अस्पताल एवं अन्य सीएचसी पर कोविड अस्पताल स्थापित कर दिए गए है. उन्होंने कहा कि उनकी सिफारिश पर कोविड के निजी अस्पताल मेयो और हिंद हॉस्पिटल के विरुद्ध पीड़ितों से अवैध धन उगाही की जांच जिला प्रसाशन कर रहा है. कोरोना आपदा के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – नोएडा में बोले योगी आदित्यनाथ, तीसरी वेव को आने से पहले रोकेंगे, बच्चों पर खतरा नहीं आने देंगे
अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, विधायक सतीश शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार सिंह सिद्धू ने भी अपने विचार व्यक्त किए. जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि होम आइसोलेशन में चल रहे कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए प्रत्येक विधानसभावार सूची प्राप्त करके घर घर दवाइयां और अन्य जरूरी वस्तुओं को पीड़ितों तक पहुंचाने का कार्य पार्टी ने शुरू कर दिया है. संचालन जिला महामंत्री संदीप गुप्ता ने किया. इस अवसर पर संतोष सिंह, रचना श्रीवास्तव, अरविंद मौर्य, जगदीश गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, प्रमोद तिवारी, सुरेंद्र वर्मा, डॉ हरिनाम वर्मा, सिद्धार्थ अवस्थी, अलका पटेल, रोहित सिंह सहित समस्त मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Bengal Under Lockdown for Two Weeks starting Tomorrow; Relaxation Allowed Selectively