शाहजहांपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 युवकों की जान चली गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. घटना से ग्रामीणों के बीच मातम पसर गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर ‘खूनी’ सफर: 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत, 5 गंभीर घायल, नजारा देख सहम उठे लोग
बता दें कि पूरा मामला कलान क्षेत्र के तिलौआ गांव का है. बाराखुर्द गांव के कमलदेव सिंह (38) को सत्यवीर (36) ने नल खराब होने की जानकारी दी और ठीक करने के लिए बुलाया. कमलदेव और सत्यवीर दोनों मिलकर नल ठीक कर रहे थे. इसी दौरान दोनों ने नले के अंदर लगी सरिया को खींचना शुरू किया और सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में टच हो गई.
इसे भी पढ़ें- 2 फूंक के लिए खूनीकांडः बीड़ी न देने पर सिरफिरे ने अधेड़ की छीन ली सांसें, जानिए हत्या की खौफनाक वारदात
सरिया के हाईटेंशन लाइन से टच होते ही दोनों करंट की चपेट में आ गए. उसके बाद दोनों के शरीर में आग लग गई. इस दौरान दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें