शाहजहांपुर. एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक और महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- दिन में शादी, रात में मौतः सुहागरात से पहले हुआ कुछ ऐसा कि दूल्हे की चली गई जान, जानिए पूरा मामला…
बता दें कि घटना लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजा थाना क्षेत्र के गुर्री गांव के पास घटी. जहां देवेश नाम का युवक अपने दोस्त की बीवी को लेकर किसी को पैसे देने के लिए गए थे. इसी दौरान दोनों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत का तांडवः कंटेनर में जा घुसा मछली से भरा वाहन, चलाक समेत 3 की उखड़ी सांसें, मंजर देख सहम उठे लोग
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद महिला के पहचान पत्र के जरिए परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें