जौनपुर. एक बार फिर पुलिस का बेहद खराब रवैया सामने आया है. लेखाकार की पत्नी की हत्या से आक्रोशित छात्राएं जब एसपी से गुहार लगाने पहुंची तो वहां मौजूद थानेदार के दुर्व्यहार का सामना करना पड़ा. थानेदार अखिलेश मिश्रा ने छात्राओं की उम्र का भी लिहाज नहीं किया. स्नातक की छात्राओं को खुलेआम गालियां तक दीं.

बता दें कि जौनपुर में लगातार हो रहे महिला अपराध से छात्राओं में जबरदस्त आक्रोश है. शुक्रवार को यहां लेखाकार की पत्नी का अर्धनग्न शव रेलवे क्रांसिंग के पास मिला था. मारी गई महिला की बेटी टीडी कॉलेज में स्नातक की छात्रा है. अपने फ्रेंड की मां के साथ हुई नृशंस वारदात की खबर मिलते ही सभी आक्रोशित हो गईं. शनिवार को कॉलेज खुलते ही सैकड़ों की संख्या में छात्राएं मार्च करते हुए एसपी दफ्तर पहुंच गईं. बड़ी संख्या में छात्राओं के पहुंचने से पुलिस वाले सकते में रह गए. तत्काल लाइन बाजार थाने से पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई. छात्राओें की बातें सुनने की जगह लाइन बाजार थाने के एसओ अखिलेश मिश्रा पहुंचते ही छात्राओं पर फायर हो गए. छात्राओं को अपशब्द बोलने लगे.

उन्होंने यह भी नहीं देखा कि स्नातक की छात्राओं से किस तरह से बात करनी चाहिए. थानेदार ने चिल्लाते हुए कहा कि ‘तुम्हारे ही समाज का है मरने वाला, मारने वाला. दिमाग खराब हो गया है. नेता बनने चले आए.’ गाली देते हुए कहा कि ‘टीवी मीडिया में देखकर दिमाग ज्यादा खराब हो गया है, नेता बनने का शौक ज्यादा चर्रा गया है.’ थानेदार के मुंह से छात्राओं को गालियां सुनकर मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी भी सकते में रह गईं.

इसे भी पढ़ें – मोहब्बत में रिश्ते का कत्ल : प्रेमी को पाने के लिए बहू ने सास-ससुर को उतारा मौत के घाट, पति की भी करने वाली थी हत्या, तभी…

बता दें कि सहायक लेखाकार की पत्नी का शव लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार की सुबह अर्धनग्न मिला था. महिला के सिर पर बड़े पत्थर से वार किया गया था. जीभ बाहर निकली थी. शरीर पर मौजूद कपड़े पूरी तरह से फटे हुए थे. ऐसे में गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई गई. शव मिलने की जानकारी पर लोगों ने जौनपुर वाराणसी मार्ग पर मतापुर के पास चक्काजाम कर दिया. डेढ़ घंटे चले चक्काजाम के दौरान लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे. अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार ने भरोसा दिया कि 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. तब लोगों ने लाश पुलिस को कब्जे में लेने दिया.

इसे भी पढ़ें – हत्यारा बेटा : युवक ने कुल्हाड़ी से काटकर मां की कर दी निर्मम हत्या, वारदात को अंजाम देकर फरार

बताया जा रहा है कि लेखाकार की पत्नी गुरुवार की देर शाम शौच के लिए घर से खेत की तरफ गई थी. लगभग दो घंटे बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन परेशान होने लगे. परिवार के लोग टार्च लेकर गांव के लोगों के साथ खोजने के लिए घर से निकल पड़े. शुक्रवार की सुबह गांव के किसी व्यक्ति ने जफराबाद क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे घने झाड़ियों में महिला की अर्धनग्न लाश देखने के बाद लोगों को जानकारी दी. महिला के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम हुआ. शनिवार को आई रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट के पास चोट के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला की गला दबाकर और सिर पर पत्थर मारकर हत्या की गई है. गले की हड्डी भी टूटी हुई है.