फतेहपुर. फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में नशे की हालत में नौ साल की बच्ची के साथ उसके पिता ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. खागा के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) गयादत्त मिश्रा ने कहा कि पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आरोपी के बड़े भाई ने मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. बच्ची की मां की कुछ साल पहले मौत हो गई थी.