उत्तर प्रदेश के शामली से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां निकाह के दौरान दूल्हा अचानक से गायब हो गया. जिसके बाद बारातियों में अफरा-तफरी मच गई. दुल्हन और उसके परिवार वाले दूल्हे को ढूंढते रहे. फोन भी किया, लेकिन दूल्हे का कुछ पता नहीं चला. फिर क्या था… दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के पिता और दो रिश्तेदारों को बंधक बना लिया. मामला पुलिस के पास पहुंचा. इधर, 5 घंटे बाद दूल्हे की अचानक एंट्री हो गई और उसने जब गायब होने का कारण बताया तो सभी के होश उड़ गए.
दरअसल, रविवार को बागपत के गांव टांडा के रहने वाले इसरार की बारात रामडा के हाजी नफीस के घर पहुंची थी. इसी दौरान बारातियों के बीच किसी बात को लेकर बवाल मच गया और दूल्हा वहां से गायब हो गया. दुल्हन, उसके घर वाले और वर पक्ष के लोग दूल्हे को तलाशने लगे. दूल्हे का जब कोई अता पता नहीं चला तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के पिता और दो रिश्तेदारों को बंधक बना लिया.
परिजनों ने पिता समेत 3 को बनाया बंधक
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और तीनों बंधकों को आजाद करवाया. जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस से पूरी बात बताई. फिर पुलिस ने दूल्हे के पिता और दोनों रिश्तेदारों को लेकर थाने चली गई. 5 घंटे बीतने के बाद दूल्हा वापस आ गया. जिसे देखकर सभी दंग रह गए.
दूल्हे ने कहा- मैं डर गया था
दूल्हे ने कहा कि मुझे माफ कर दो. मैं डर गया था. इसलिए पास में रहने वाले रिश्तेदार के घर चला गया था. अब मैं लौट आया हूं. मैं निकाह के लिए तैयार हूं. दूल्हे की बात सुनकर दोनों पक्षों में बड़ी मुश्किल से सुलह हुई. फिर निकाह के बाद दुल्हन को दूल्हे संग ससुराल विदा कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें: Bahraich Violence: बहराइच हिंसा को लेकर एक्शन तेज, आरोपी सलमान को दबोचने के लिए UP एसटीएफ ने बनाया ये प्लान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक