इटावा. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इटावा के सैफई में सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया. शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव ने अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि सपा और पीएसपीएल दोनों दलों के समर्थकों की इच्छा अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को चुनाव में एक साथ देखने की है. दोनों मिलकर 2022 विधानसभा का चुनाव लड़ें, ताकि सत्तारूढ़ भाजपा को पटखनी आसानी से दी जा सके. नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर दंगल का शुभारंभ करने के मौके पर पीएसपीएल महासचिव आदित्य यादव ने पत्रकारों के बीच वार्ता में प्रसपा और सपा के गठबंधन की संभवना जताई है. इसके साथ एक दर्द भी छलका.

इसे भी पढ़ें – मुलायम सिंह यादव का कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन, गूंजे ‘जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है’ के नारे

उन्होंने कहा इटावा में प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने केक काट कर नेताजी का जन्मदिन मनाया. शिवपाल को उम्मीद थी कि नेताजी उनके कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, लेकिन वह नहीं पहुंचे. आदित्य यादव ने कहा कि पूरा प्रदेश चाहता है कि सपा-प्रसपा एक हो जाएं. उन्होंने कहा कि इस मामले में अंतिम निर्णय प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेना है.