![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रेहान अंसारी, मुरादाबाद. यूपी के जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र मे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव एक निजी कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. शिवपाल यादव ने कहा, इंडिया गठबंधन एक बार फिर मिलकर उपचुनाव लड़ेगा. आज या कल तक बाकी टिकट भी फाइनल हो जाएंगे. उपचुनाव की सभी सीटे सपा बड़े अंतर से जीतेगी.
इसे भी पढ़ें- सपा का एक और ‘सिपाही’ तैयार! मीरापुर सीट से SP ने किया अपने प्रत्याशी का ऐलान, जानिए किस पर खेला है दांव?
इन 9 सीटों पर होगा उपचुनाव
यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन विधानसभा सीटों में से 8 सीट लोकसभा चुनाव में सपा विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ सीट सपा के इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में जेल की सजा होने से उनकी सदस्यता रद्द हो गई, इससे यह सीट खाली हो गई.
किससे पास थी कौन सी सीट
खाली हुई 9 विधानसभा सीटों में से 4 सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सपा के पास थी. फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर भाजपा के पास थी. मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी. करहल सीट सपा मुखिया अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है, जबकि कटेहरी सीट लालजी वर्मा के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक