सहारनपुर. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होगी, लेकिन उससे पहले कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है. राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद पार्टी से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं और समाजवादी पार्टी में जाने की तैयारी में हैं.
पूर्व विधायक इमरान मसूद यूपी में कांग्रेस के लिए बड़ा मुस्लिम चेहरा है और अगर वो भी कांग्रेस पार्टी से अलग हो जाते हैं तो पार्टी के लिए बड़ा संकट पैदा हो सकता है. खबरों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व विधायक मसूद ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं से इस संबंध में चर्चा कर रहे हैं. बातचीत होते ही समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला ले लिया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने कहा है कि अगर यूपी में भाजपा को हराना है तो समाजवादी पार्टी के साथ ही आना होगा. समाजावादी पार्टी ही यूपी में भाजपा का मुकाबला कर सकती है.
इसे भी पढ़ें – सियासत : BJP नेता प्रदीप कुमार सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता
बता दें कि इमरान मसूद अपने विवादित बयानों को लेकर भी कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान भी मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर तहलका मचा दिया था. अब वे एक बार फिर से राजनीति को गरमाते नजर आ रहे हैं. इमरान मसूद की हाल ही में समाजवादी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद से ही मसूद के पार्टी छोड़ने की सुगबुगाहट राजनीतिक गलियारों में होने लगी थी.