लखनऊ. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अनुराग भदौरिया की याचिका को खारिज कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी मामले में गिरफ्तारी से स्टे के लिए याचिका दाखिल की थी. कोर्ट ने कहा एंटीसिपेटरी बेल दाखिल कर सकते हैं.

बता दें कि सपा प्रवक्ता पर एक टीवी डिबेट के दौरान सीएम योगी और ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है. सीएम योगी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेयी की ओर से की गई शिकायत पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

इसे भी पढ़ें – अनुराग भदौरिया की बढ़ी मुश्किलें, एक तरफ पुलिस कर रही तलाश, दूसरी तरफ मानहानि की मिली नोटिस

वहीं मामला सीएम योगी से जुड़ा होने के कारण पुलिस सपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दे रही है. पुलिस ने अनुराग भदौरिया के लखनऊ स्थित आवास पर भी दबिश दी, लेकिन वो नहीं मिले. लखनऊ के बाहर भी पुलिस ने दबिश दी है. फिलहाल पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लगी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक