Kanpur News: यूपी के कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो फिल्मी कहानी से कम नहीं है. शादी के महज 5 महीने बाद नवविवाहिता प्रतीक्षा तिवारी अपने पुराने आशिक मनीष रजावत के साथ 9 लाख की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई. ससुराल वालों के होश उस वक्त उड़ गए जब अलमारी खुली और सिर्फ यादें रह गईं.
जानकारी के मुताबिक प्रतीक्षा शादी के बाद ससुराल में रहते हुए भी चोरी-छुपे मनीष से बात करती थी. पति राम ने शादी के चौथे दिन ही पत्नी को रंगे हाथों पकड़ लिया था जब वह मनीष से फोन पर बातें कर रही थी. मामला गर्माया तो दोनों परिवारों में पंचायत भी हुई. प्रतीक्षा ने माफी मांगी, वादा किया कि अब सब कुछ भूलकर शादी बचाएगी फिर कहानी ने ट्विस्ट ले लिया.
11 अप्रैल को, प्रतीक्षा ने घर से निकलते वक्त 5.50 लाख रुपये नकद और करीब 3.38 लाख के जेवरात समेट लिए और सीधे मनीष के साथ चंपत हो गई. दिलचस्प बात यह है कि मनीष कोई सीधा-साधा प्रेमी नहीं, बल्कि जसवंत नगर थाने में आपराधिक मामलों में वांछित है और हमेशा पिस्टल लेकर चलता है.
इसे भी पढ़ें: हैवानियत की हद हैः बुजुर्ग ने किया 5 साल की बच्ची से मिटाई हवस की भूख, जानिए कब और दिया काली करतूत को अंजाम…
अब पुलिस इस प्रेमी जोड़े की तलाश में जुटी है, जबकि ससुराल वाले सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस ‘क्राइम मीट्स रोमांस’ वाले केस को लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें