
श्रावस्ती. जिले में 2 सगे भाइयों की कुएं में डूबने से मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों की लाश को पीएम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- साहब बीवी की हत्या करके आया हूं… पत्नी को मौत की नींद सुलाकर कातिल पति पहुंचा थाने, हैरान कर देगा पूरा मामला
बता दें कि पूरा मामला नवीन मॉडर्न थाना कटरा बाजार के गांव गोपालपुर का है. जहां दो भाइयों के बीच बाइक को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान गुस्से में बड़े भाई ने कुएं में छलांग लगा दी. जिसके बाद छोटा भाई भी बचाने के लिए कूद गया. इस दौरान दोनों डूब गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें- लड़की के लिए मौत का खेल… युवक ने घर में घुसकर युवती के भाई का किया कत्ल, फिर उसके बाद जो किया…
बड़े भाई लवकुश की डूबने से मौत हो गई थी. वहीं छोटे भाई रंजीत की सांसें चल रही थी. जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीण उसे सामुदायिक केंद्र लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें