श्रावस्ती. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी की खून से लथपथ लाश मिली है. दोनों के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या की आशंका जाहिर कर रही है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- दगाबाज दोस्त की दरिंदगीः 5 साल की बच्ची के साथ युवक ने किया रेप, हैवानियत की घटना जानकर फट जाएगा कलेजा

बता दें कि पूरा मामला इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खावा पोखर का है. जहां पूर्व प्रधान मोहम्मद रोशन अपनी पत्नी वसीला के साथ पुस्तैनी मकान में रह रहे थे. दोनों की लाश मिली है. मोहम्मद रोशन की लाश पुलिस को घर के अंदर और उनकी पत्नी की लाश घर के बाहर झाड़ियों में मिली है. दोनों के आंख औऱ नाक और शरीर में चोट के निशान मिले हैं. दोनों के आंख और नाक से खून बह रहा था.

इसे भी पढ़ें- नहीं जाऊंगी मतलब नहीं जाऊंगी…बारात चढ़ी, भांवर भी पड़ी, फिर विदाई से पहले दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से कर दिया इंकार

वहीं घटना की जानकारी तब हुई जब पूर्व प्रधान का बेटा नमाज अदा करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान उसने अपनी मां की लाश झाड़ियों के पास लहूलुहान हालत में देखा. जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो घर के अंदर पूर्व प्रधान की भी लाश दिखाई दी. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा कर दोनों की लाश को पीएम के लिए भेज दिया है. घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है.