मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में महिला कांस्टेबल से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पी़ड़िता का आरोप है कि एक शादी समारोह के दौरान आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया और फिर होटल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

एसआई ने लूटी कांस्टेबल की इज्जत

महिला कांस्टेबल ने झांसी के चिरगांव थाने में तैनात एसआई रविकांत गोस्वामी और उसके मित्र दीक्षांत शर्मा पर सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने जमुनापार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।पीड़िता के मुताबिक, 17-18 फरवरी 2023 को घर में शादी समारोह के दौरान अनिल फार्म हाउस, लक्ष्मी नगर में एसआई ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।

READ MORE: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा: अखिलेश यादव का आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

छानबीन में जुटी पुलिस

पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और बाद में उसे मुरादाबाद बुलाकर होटल में दरोगा व उसके दोस्त ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए लंबे समय तक उत्पीड़न किया गया। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।