
सीतापुर. जिले में लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलट गई. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 लोगों को डूबने से बचा लिया गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सभी नाव में सवार लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. 1 की तलाश अब भी जारी है.
इसे भी पढ़ें- फ्लैट में ये चल क्या रहा था! पुलिस को मिली 10 विदेशी ‘हसीना’, पूछताछ हुई तो पता चली चौंका देने वाली बात
बता दें कि पूरी घटना तबौर थाना क्षेत्र की है. रतनगंज गांव के दिनेश गुप्ता की मौत हो गई थी. जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 2 नाव से परिवार शारदा नदी पार करके जा रहे थे. इसी दौरान नाव अचानक पलट गई. नाव पलटते ही लोगों में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- ‘हसीना’ के लिए देश से गद्दारी! प्यारभरी बातों में आकर ISI को भेजी सेना की खुफिया जानकारी, जानिए फिर कैसे खुली पोल…
लोगों को डूबता देख लोगों ने नदी में छलांग लगा दी. ग्रामीणों की मदद से डूब रहे 7 लोगों को बचा लिया गया. वहीं 4 लोगों को बदहवास हाल में बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. अब भी 1 लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें