उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। जवान बेटे की मौत ने उसकी मां को झकझोर करके रख दिया और सदमे में मां को हार्ट अटैक आया। परिजन जब तक महिला को इलाज के लिए अस्पताल से ले जाते तब तक उसकी मौत चुकी थी। घर में एक साथ दो जनाज़ों को निकलता देख हर किसी की आंखें नम हो गई।
बेटे का शव देख मां को आया अटैक
बताया जा रहा है कि अंकित नाम का युवक रोज़ की तरह शाम को खाना खाने के बाद टहलने निकला था, लेकिन यह उसकी जिंदगी की आखिरी सैर साबित हुई। किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब यह दुखद खबर घर पहुंची और बेटे का शव दरवाज़े पर आया, तो मां अपने जिगर के टुकड़े को इस हाल में देख नहीं सकी। गहरे सदमे में आई मां को हार्ट अटैक आया और उन्होंने भी वहीं दम तोड़ दिया।
READ MORE : ये सब क्या चल रहा है? हिंदू परिवार को जान से मारने की धमकी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, दहशत में परिवार
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
देखते ही देखते एक सामान्य सा दिन एक परिवार के लिए मातम में तब्दील हो गया। घर में एक साथ दो शवों को देखकर लोगों का कलेजा कांप उठा। स्थानीय लोग और पड़ोसी परिवार को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस असहनीय त्रासदी ने सबको ग़म में डुबो दिया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें