अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक युवक को उसके ससुराल वालों ने जमकर पीटा। हालत बिगड़ने पर गांव के प्रधान ने युवक की जान बचाई। वह जैसे तैसे करके अपने घर पहुंचा। पीड़ित ने थाने में अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
पत्नी से मिलने गया था ससुराल
यह पूरा मामला जिले के जामो थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया। वहां परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। हालत बिगड़ने पर युवक की जान गांव के प्रधान ने बचाई। घायल युवक बार-बार खुद को बचाने की गुहार लगाता रहा। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
READ MORE: विधायकों की अग्नि परीक्षा : टिकट को लेकर सर्वे कराएगी पार्टी, ये होगा सर्वेक्षण का पैमाना
जानकारी के मुताबिक, बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में पत्नी से मिलने पहुंचा युवक ससुराल वालों के कहर का शिकार हो गया। घायल हालत में जान बचाकर भागे युवक को एक राहगीर ने सड़क पर पड़ा देख कर उसके गांव पहुंचाया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें