सोनभद्र. जिले में एक डीजल टैंकर पलट गया. जिसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बर्तन लेकर भरने के लिए पहुंच गए. इस दौरान किसी के हाथ में बाल्टी, किसी के हाथ में टब नजर आया. लोग अपने सुविधा के अनुसार तेल भरकर जाते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को तेल भरने से मना किया.

इसे भी पढ़ें- अरे गुरू! पंडित जी कहां हैं… पुरोहित बनकर दूल्हे ने खुद कराई अपनी शादी, परिवार और बाराती रह गए दंग, देखें अनोखी शादी का VIDEO

बता दें कि पूरी घटना जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी इलाके में घटी. जहां से एक डीजल से भरा टैंकर पलट गया. तेल के टैंकर के पलटने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो बर्तन लेकर मौके पर पहुंच गए और तेल भरकर ले गए. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कई लोग तेल लूटकर फरार हो चुके थे.

इसे भी पढ़ें- जननी बनी जी की जंजालः 9 महीने के बच्चे को मां ने छत से फेंककर की हत्या, जानिए ‘लाल’ के लिए क्यों बनी काल

तेल लूटने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में लोगों के हाथों में बाल्टी, टब और अन्य बर्तन नजर आ रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को डीजल भरने से रोका. पुलिस ने क्रेन मंगवाई, जिसकी मदद से पलटे टैंकर को सीधा किया और उसे कब्जे में ले लिया. टैंकर में कितना डीजल भरा हुआ था और कितना लोग लेकर गए, इसकी जांच की जा रही है.