बलिया। जिले के एक शमशान घाट पर बीजेपी के पूर्व विधायक और सांसद के बेटे किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि दोनों के समर्थकों के बीच जंग छिड़ गई और जमक लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे। घटना की सूचना मिलते ही 5 थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

छपरा गंगा घाट में हुआ था विवाद

यह पूरा मामला जिले के हुकुम छपरा गंगा घाट का है। जहां, सोनबरसा निवासी श्याम सुंदर उपाध्याय की पत्नी का अंतिम संस्कार हो रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर पूर्व सांसद के बेटे विपलेन्दु प्रताप सिंह और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के बीच कहासुनी हो गई। यहां लोगों ने जैसे तैसे करके मामला शांत करा दिया।

READ MORE: ‘मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ मेरा पति…’, ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने किया सुसाइड, VIDEO हुआ VIRAL

देवराज ब्रह्म मोड़ पर चले लाठी-डंडे

बताया जा रहा है कि देर शाम अंत्येष्टि से लौटते समय देवराज ब्रह्म मोड़ के पास दोनों पक्षों कि ओर से अचानक पत्थर चले और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस मारपीट में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और उनके बेटे विद्याभूषण उर्फ हजारी सिंह सहित चार लोग घायल हो गए। साथ ही पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे विपलेन्दु प्रताप सिंह समेत दूसरे पक्ष के भी 4 लोगों के घायल होने की खबर है।

READ MORE: भाजपा नेत्री की दबंगई! पीड़ित को दी धमकी, कहा- जमीन बेच दो, वरना…

इधर, मामले की सूचना मिलते ही 5 थानों की फोर्स 45 मिनट में मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को जैसे तैसे करके शांत कराया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।