लखनऊ. राजधानी की सड़कों पर इन दिनों पोस्टर वार चल रहा है. भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच पोस्टर वार का ये सिलसिला लगातार जारी है. दोनों पार्टियां एक दूसरे का फुल फॉर्म बताने में लगी हुई हैं. बीते दिन भाजपा नेत्री श्वेता सिंह ने PDA को निशाना बनाते हुए एक पोस्टर लगाया था. इसी बीच आज समाजवादी पार्टी ने भी पलटवार करते हुए सड़कों पर पोस्टर लगा दिया है.
सपा की ओर से जारी इस पोस्टर में निवेदक का नाम ‘PDA’ परिवार लिखा गया है. बीजेपी के पोस्टर की तरह इस पोस्टर में भी फुल फॉर्म छाया हुआ है. पहले पीडीए का फुल फॉर्म (pda full form) सामने आया था, अब बीजेपी का फुल फॉर्म (bjp full form) सामने आया है.
सपा के इस पोस्टर में BJP का फुल फॉर्म बताते हुए तंज कसा गया है. सपा के मुताबिक बीजेपी का मतलब B=बलात्कारी, J=जालसाज,जुमलेबाज, P=पापी पार्टी है.
पोस्टर में पीडीए ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है. जिसमें लिखा है कि- ‘151 सांसदों-विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के केस, दलों में भाजपा सबसे आगे.’ बीजेपी ने लिखा है कि ‘एडीआर और न्यू इलेक्शन वॉच द्वारा मौजूदा सांसदों और विधायकों के चुनावी हलफनामों के विश्लेषण में सामने आया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के केस का सामना कर रहे जनप्रतिनिधि में सर्वाधिक नेता भाजपा के.’
अयोध्या रेप मामले में भी लगाया था पोस्टर
बता दें कि ये पोस्टर वार नया नहीं है. इसके पहले अयोध्या रेप केस को लेकर भी खूब पोस्टरबाजी हुई है. 1090 चौराहे पर बीजेपी नेत्री श्वेता सिंह ने पोस्टर लगवाया था. जिस पर की समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच मे आपसी बयानबाजी शुरू हो गई थी.
लखनऊ की जनता से और कुछ महिला समूहों से बात करने पर उन्होंने श्वेता सिंह के इस कदम को बेहतर बताया है. लोगों का कहना है कि यह अपराधियों को बेनकाब करने का सही तरीका है. जबकि कुछ लोगों ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया है. बता दें कि श्वेता सिंह समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव की करीबी हैं और इनको शिवपाल समर्थक होने कारण ही समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक