विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश उपचुनाव के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हटना तय है. ये दावा है समाजवादी पार्टी विधायक का. सपा विधायक हाजी रफीक के इस बयान के बाद यूपी में सियासी बातें शुरू हो गई है.

विधायक हाजी रफीक अंसारी यहीं नहीं रुके. उन्होंने बहराइच के महसी कांड को नजीर बनाते हुए कहा कि मुज्जफरनगर दंगा भी भाजपा ने ही करवाया था. उन्होंने कहा कि भले ही उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बढ़कर 20 नवंबर हो गई हो, लेकिन योगी के मुख्यमंत्री पद से हटने का समय तय हो चुका है.

मेरठ की शहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के लगातार दूसरी बार विधायक हाजी रफीक अंसारी बीजेपी को जमकर कोसा. उनकी माने तो उपचुनाव में इंडी गठबन्धन क्लीन स्वीप करने जा रही है.

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो… जान से मारने की धमकी देने वाली महिला फातिमा गिरफ्तार

गुलाबी मौसम में सुर्ख रंग बता रहे हाल

हाजी रफीक से बातचीत में उन्होंने शायराना अंदाज़ लेते हुए कहा कि हवाओं का रुख और उनके चेहरे की उड़ी रंगत बयां कर रही है. चुनाव के नतीजों का इंतजार कीजिए बाकी तस्वीर साफ हो जाएगी.

अखिलेश यादव हिन्दू है

हमारे कौम के लोग एकमुश्त और जुटकर वोट करेंगे. न बटेंगे और न कटेंगे बस एक साथ वोट करेंगे. आगे विधायक ने कहा कि भाजपा वाले हिन्दू धर्म का मुखौटा लगाकर चलते हैं, जबकि असली हिन्दू समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही है.

इसे भी पढ़ें: साइकिल छोड़कर आजाद समाज में ही रहना चाहते हैं सपा के 50 नेता