आस्तीन में सांप, विभीषण, जैसी कहावतें सियासत पर बिल्कुल सटीक बैठती है. क्योंकि यहां कौन कब कहां पलट जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. एक पार्टी कार्यकर्ता किसी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े, जीत भी जाए और उसके बाद पद में रहते दूसरी पार्टी के फेवर में हो जाए तो क्या होगा? ऐसा ही एक मामला फूलपुर विधानसभा से सामने आया है. जिसने यूपी की सियासत और खासकर सपा के भीतर भूचाल ला दिया है. यहां सपा की विधायक बीजेपी के पक्ष में प्रचार करती दिख रही हैं.

दरअसल, चायल से सपा विधायक पूजा पाल बीजेपी के समर्थन में उतर गई हैं. पूजा पाल खुलकर बीजेपी का समर्थन कर रही हैं. वे बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए जनसम्पर्क करने के साथ ही उनके पक्ष में प्रचार भी कर रही है. इससे पहले भी उन पर राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी को समर्थन देने का आरोप है. इतना ही नहीं पूजा पाल का कई बार सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करना भी प्रश्नचिन्ह लगा रहा है.

इसे भी पढ़ें : बुलडोजर कार्रवाई पर दिए गए आदेश को लेकर SC ने साफ की स्थिति, बताया कहां और किन मामलों में लागू नहीं होगा फैसला

इसलिए प्राचर कर रही हूं- पूजा पाल

पूजा बीजेपी और सीएम योगी की तारीफ करती नहीं थक रही हैं. उनका कहना है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया, इसलिए मैं बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रही हूं. वह CM योगी को धन्यवाद दे रही हैं. बता दें कि 25 जनवरी 2005 को प्रयागराज के शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से बसपा विधायक और पूजा के पति राजू पाल को दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी. उनकी हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था. इस मामले में पूजा पाल को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. फिर अतीक का एनकाउंटर हो गया. जिस पर पूजा का मानना है कि सीएम योगी ने उन्हें न्याय दिलाया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H