योगी सरकार ने विधायकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन का निमंत्रण दिया था, जिसे सपा के विधायकों ने ठुकरा दिया है. विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी ने उत्तरप्रदेश के सभी विधायकों विधान परिषद के सदस्यों को 11 फरवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन का निमंत्रण दिया था. इस निमंत्रण के बाद एनडीए के सभी विधायक जय श्रीराम के नारे का जय घोष कर इसका समर्थन किया था. वहीं सपा विधायकों ने अयोध्या जाने से इंकार कर दिया है.

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के विधायकों को जब भगवान राम बुलाएंगे तब अयोध्या जाएंगे. सरकार या विधानसभा अध्यक्ष के बुलाने पर सपा के विधायक अयोध्या नहीं जाएंगे. बता दें कि इस बार का सत्र 12 फरवरी तक चलना है, जिसमें 11 फरवरी को रविवार है और इसी दिन उत्तरप्रदेश के विधायक अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए जाने वाले हैं.

11 फरवरी को अयोध्या जाएंगे विधायक

अयोध्या जाने के लिए विधायकों को 11 फरवरी को सुबह 8 बजे विधान भवन पहुंचना होगा, जहां से बसों में बैठकर विधायक अयोध्या के लिए रवाना होंगे. इसके बाद विधायक 11:30 बजे तक अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी दर्शन करने जाएंगे. इसके बाद हनुमानगढ़ी से निकलकर विधायक 12:30 तक रामलाल के दर्शन करने के लिए जाएंगे. यहां विधायक 2 बजे तक दर्शन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री की तरफ से 2:30 बजे विधायकों को भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी और फिर विधायक शाम 5 बजे तक लखनऊ वापस आ जाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक