सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद रामपुर से सपा सांसद आजम खान की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि सांस लेने में परेशानी के कारण आजम खान को दोबारा लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है.

डॉक्टर डी लाल के मुताबिक, सपा सांसद का ऑक्सीजन लेवल 88 तक पहुंच गया है. ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. जिला प्रशासन आजम खान को एंबुलेंस से लखनऊ लेकर जाने की तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आज सीबीआई कोर्ट में आजम खान की पेशी भी थी.

इसे भी पढ़ें – सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला हुए स्वस्थ, सीतापुर जेल में किया जाएगा शिफ्ट

बता दें कि आजम खान को 9 मई 2021 को कोरोना होने के बाद लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तबीयत खराब होने के दौरान आजम खान का ऑक्सीजन लेवल भी डाउन हो गया था. इसके चलते आजम खान मेदांता अस्पताल में करीब 2 महीने 3 दिन तक भर्ती रहे. सीतापुर जिला कारागार में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को एक ही बैरक में रखा गया है.

Read more – India Records 38,164 cases; North-eastern Belt Arises as New Hotspot