लखनऊ. सपा सांसद आजम खान की तबियत में मंगलवार को अच्छा सुधार देखने को मिला है. उनकी कोविड रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, उनको आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वार्ड में भी उनको क्रिटिकल केयर और नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबियत अभी स्थिर और नियंत्रण में है.

आजम खान के फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनकी किडनी पर भी असर पाया गया था. वहीं उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला खान की स्तिथि स्थिर है. वह कोविड नेगेटिव हो गए है. उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में वार्ड में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें – आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस, कैविटी और चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद इलाज शुरू

अस्पताल की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 72 वर्षीय सपा सांसद आजम खान के स्वास्थ्य में मंगलवार को सुधार दिखा, लेकिन वह अस्पताल की क्रिटिकल केयर टीम की निरंतर देखभाल में है. आजम और उनके 30 वर्षीय बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला 30 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और 1 मई को लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था.

Read more – India Reports 1.27 Lakh New Coronavirus Infections; 2,781 COVID-Linked Deaths Observed