लखनऊ. समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस, कैविटी और चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद बुधवार को इलाज शुरू कर दिया गया है. मेदांता हास्पिटल ने मेडिकल बुलेटिन किया गया है.

सपा सांसद आजम खान के फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस व कैविटी और चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनका संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया है. उनको अभी 3-5 लीटर ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है. उनको वार्ड से ICU में शिफ्ट कर दिया गया है. ICU में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबियत अभी क्रिटिकल है, लेकिन नियंत्रण में है.

इसे भी पढ़ें – सपा सांसद आजम खान के फेफड़ों में पाई गई फाइब्रोसिस और कैविटी

वहीं मोहम्मद अब्दुल्ला खान की स्तिथि स्थिर है. उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर की एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रत्यनशील है. बता दें कि 9 मई को शाम 9 बजे आजम खान (72) और उनके पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला खान (30) कोरोना संक्रमण के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती हुए.

Read more – India Reports 2,08,714 Infections, 4,159 Deaths in the Past 24 Hours