लखनऊ. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की गुरुवार को अचानक से तबीयत खराब हो गई. उनको मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि अभी उनकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा है. बीते 7 जून को उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी.

बता दें पिछले साल भी अगस्त महीने में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनको बेचैनी होने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनकी जांच चल रही है. यहीं पर उन्होंने 23 दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन कर 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है.

इसे भी पढ़ें – राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस : CM योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों को दी बधाई, कही ये बात…

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की अचानक ही तबीयत खराब होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनका हाल जाना.

Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India