लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब सियासी हलचल तेज होने लगी है. विधानसभा चुनाव होने के लिए कुछ महीने ही बचे हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है. समाजवादी पार्टी ने चुनावी गीत रिलीज कर दिया है. गीत का बोल ‘भरम है क्या तुम्हें अब भी यह जनता माफ कर देगी, बहुत के घर उजाड़े हैं यह सूपड़ा साफ कर देगी’ है. इस गाने में कोरोना काल में जनता की पीड़ा को दिखाई गई है. लोग अस्पताल और इलाज के लिए कैसे भटक रहे हैं. जगह-जगह लाशों के ढेर लगे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=7tiBGw6QdFg

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर, पिता मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे मेदांता अस्पताल

Read more – 37,154 new cases and 724 deaths; 37.73 Cr. Vaccinated So Far