मेरठ. सपा के अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी के बीच चुनावी गठबंधन पर सहमति कायम होने के बाद आज मेरठ में सपा-रालोद की पहली संयुक्त रैली से गठबंधन के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत हो गई है. अखिलेश और जयंत मेरठ पहुंच गए हैं. कुछ देर में रैली स्थल पहुंचने वाले हैं. रैली में भारी भीड़ जुट गई.
मंच पर चौधरी अजित सिंह के बड़े-बडे़ कटआउट लगाए गए हैं. साथ ही मंच पर गन्ना भी बांधा गया है. ऐसा माना जा रहा है मंच से किसान को साधने की कोशिश की जाएगी. वहीं दबथुला में मंच से अखिलेश यादव कई ऐलान भी कर सकते हैं. रैली स्थल के मंच पर बड़े चौधरी अजित सिंह का भी बड़ा कटआउट लगाया गया है. वहीं मंच पर गन्ना भी बांधा गया है. इससे जाहिर है कि अखिलेश और जयंत चौधरी मंच से किसानों की समस्याएं उठाएंगे और किसानों को साधने की कोशिश करेंगे.
बता दें कि सपा और आरएलडी के गठबंधन के ऐलान के बाद आज पहली बार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधऱी एक साथ मंच पर नजर आएंगे. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की एक साथ मंच पर मौजूदगी पर पश्चिमी यूपी पर बड़ा असर डाल सकती है. आरएलडी का गढ़ माने जाने वाले मेरठ-सहारनपुर मंडल के इन 9 जिलों में जयंत चौधरी की भी एक बड़ी परीक्षा होगी.