रायबरेली. कैबिनेट मंत्री की जुबान भाजपा पार्टी के कार्यक्रम में फिसल गई. उन्होंने भाजपा का कार्यक्रम को बसपा का बता दिया. इस दौरान मंच पर बैठे नेताओं ने उन्हें टोका, तब जाकर उन्हें गलती का अहसास हुआ. जिसको लेकर लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को भाजपा कार्यक्रम में शामिल हुए. मौर्य भाषण देते हुए तब चौंक पड़े जब सामने बैठै सैकड़ों लोग एक साथ हंसने लगे. मंच पर मौजूद लोगों ने जब मौर्या को उनकी गलती का एहसास कराया, वह भी खुद को झेपने से बचाने के लिए जोर से हंस पड़े. स्वामी प्रसाद का यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. मामला रायबरेली में आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन का है. शनिवार को रायबरेली में आयोजित प्रबुद्धजन सम्‍मेलन में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. मौर्य जब भाषण देने पहुंचे तो भाषण की शुरुआत ‘बहिनजी’ से करते हुए कहा कि ‘रायबरेली में बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्‍मेलन में…’ यह बात सुनकर लोग ठहाके मारकर हंसने लगे.

अचानक लोगों को हंसता देख मौर्य चौंक गए. उन्होंने आयोजकों की तरफ देखकर इशारे से पूछा, क्या हुआ. जब लोगों ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी नहीं भारतीय जनता पार्टी, तब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और दोबारा उन्होंने अपने संबोधन को बदल कर भाषण की शुरुआत की. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य की गिनती एक समय बसपा के कद्दावर नेताओं में होती थी. उन्हें मायावती का भी बेहद करीबी माना जाता था. 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा ने जब मौर्य के परिवारवालों को टिकट देने से इन्‍कार कर दिया तो नाराज होकर उन्‍होंने पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए और कुशीनगर के पडरौना सीट से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की.