लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां वोटरों तक पहुंचने का अभियान चला रही है. समाजवादी पार्टी भी अब लोगों के बीच पहुंचने के लिए हर बूथ पर ‘जन-मन विजय अभियान’ चलाएगी.

सपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट कर यह चुनावी अभियान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ‘हर बूथ पर यूथ’ का ऐलान ‘जन-मन विजय अभियान’ 22 के चुनाव में सपा की युवा शक्ति उप्र के हर बूथ पर जन-जागरण करेगी व सपा के सिद्धांतों और कामों के आधार पर जन-जन का मन जीतकर हर बूथ पर ‘जन-मन विजय अभियान’ की सफलता भी सुनिश्चित करेगी. उप्र की जाग्रत जनता ‘लोकतांत्रिक-क्रांति’ लाएगी!

बता दें कि अखिलेश यादव ने भी ‘बाइस में बाइसिकल’ को लेकर तैयारी तेज कर दी है. सपा अब पूर्वांचल में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए भोजपुरी कलाकारों को पार्टी से जोड़ेगी. खेसारी ने बताया था कि वह अखिलेश के साथ हर समय कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं. तब से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि समाजवादी पार्टी भोजपुरी सितारों को साथ लेकर चलने जा रही है. वहीं, सपा प्रवक्ता अजीज खान का कहना है कि पूर्वांचल ही नहीं पूरे प्रदेश में अखिलेश की लहर है.