लखनऊ. राजधानी लखनऊ सहित पूरा उत्तर प्रदेश आज से अनलॉक हो गया है. कोरोना कर्फ्यू में छूट के बाद अब शहर के सभी बाजार खुलेंगे. लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. हजरतगंज, अमीनाबाद सहित करीब 1275 बड़े-छोटे और कांपलेक्स के बाजार खोले जाएंगे. बाजार शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद रहेंगे. बाजार 51 दिन बाद बुधवार से अनलॉक हो रहा है.

बता दें कि प्रदेश में एक मई से पूरी तरह कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं के लिए छूट दी गई थी. जून के अंत में जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम होने लगे, वैसे-वैसे कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाने लगी. एक जून से 600 से कम सक्रिय मामले वाले जिलों को दिन के कर्फ्यू से राहत दी जाने लगी थी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि नए केस में कमी जारी रही तो आने वाले दिनों में और राहत दी जाएगी. इसमें शादी विवाह में मेहमानों की संख्या बढ़ाने, जिम, शॉपिंग माल और सिनेमा हाल खोलने पर भी विचार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – 23 लाख श्रमिकों को 230 करोड़ की सौगात, 1000 रुपए मजदूरों के खातों में ट्रांसफर

कोरोना कर्फ्यू से राहत के बावजूद कई गाइडलाइंस का पालन करना होगा. धार्मिक स्थलों पर एक समय में अधिकतम पांच लोगों के प्रवेश का नियम ही लागू रहेगा. विवाह या समारोहों में अधिकतम 25 लोगों और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों की उपस्थिति की ही छूट रहेगी. प्रदेश में समस्त शॉपिंग काम्प्लेक्स, सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट्स एवं बार, खेल कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पा, स्वीमिंग पूल नहीं खुलेंगे और धार्मिक आयोजन होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Read more – India Logs 92,596 Coronavirus Cases; 2,219 Mortalities Observed