लखनऊ. यूपी-टीईटी परीक्षा पेपर लीक होने से छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है. अभ्यर्थियों ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों ने सरकारी नौकरी में खाली पदों पर जल्द भर्ती की मांग की है.
टीईटी पेपर लीक मामले का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे. सभी आंदोलनकारी विधानसभा जा रहे थे. छात्रों को पुलिस ने रोका लिया. इसके बाद पुलिस ने छात्र-छात्राओं को ईको गार्डन भेज दिया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके कैरियर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जल्द से जल्द सरकारी नौकरी में खाली पदों में भर्ती की जाए.