उन्नाव. उन्नाव में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है, जिसमें उसे कथित तौर पर लोगों से रिश्वत लेते हुए देखा गया था. बीघापुर थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी को उन्नाव में एक कार्यक्रम के दौरान बनाए गए वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुना गया, कि ‘पुलिस पैसे लेती है तो काम भी करती है. किसी और विभाग में जाइए, पैसे लेंगे, लेकिन वे तुम्हारा काम नहीं करेंगे.’

यह वीडियो 29 नवंबर का बताया जा रहा है, जब एक स्थानीय स्कूल में पुलिस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उप-निरीक्षक ने वीडियो में कहा, “पुलिस से बेहतर कोई विभाग नहीं है. शिक्षकों को देखो, वे घर से पढ़ाते हैं, छुट्टी पर छह महीने घर पर रहते हैं. जब कोविड होता है, तो वे फिर से स्कूल नहीं जाते हैं.”

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शशि शेखर सिंह ने कहा कि वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं और बीघापुर के सीओ द्वारा संचालित किया जाएगा. उन्होंने कहा, “सीओ वीडियो के बारे में अपनी रिपोर्ट देंगे कि इसे कहां और कब शूट किया गया था और फिर जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.”