सुल्तानपुर. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पतला भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- ‘डबल इंजन’ सरकार में गड्ढों का विकास! बदहाली की कहानी सुना रहा गोरखपुर, सांसद रवि किशन समोसे का साइज छोटा-बड़ा करने में मस्त, किसी की मौत का इंतजार?
बता दें कि घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दहपेल का पुरवा मजरे गुमानीगंज के पास घटी है. कार सवार लखनऊ से बलिया जा रहे थे. इस दौरान कार सवार युवक अंकित ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे हाइवे किनारे खड़ी ट्रक से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी यूपीडा को दी.
इसे भी पढ़ें- UP में सिर्फ और सिर्फ ‘जंगलराज’! भगवान भरोसे कानून व्यवस्था, राजधानी में ऑटो चालक ने सवारी को लूटकर की हत्या, यही है जीरो टॉलरेंस की सच्चाई?
हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज भिजवाया. घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया गया है. घटना में मरने वाले की पहचान अंकित सिंह (32) के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान भीष्म सिंह (56), पत्नी किरन सिंह (54), पुत्री श्रेया सिंह (24) और सुमन सिंह (60) के रूप में हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें