सुल्तानपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के घर पहुंचे. उन्होंने मंगेश के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. साथ ही हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया. उन्होंने घटना की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है. वहीं उन्होंने पुलिस पर एनकाउंटर की आड़ में हत्या का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें : ‘BJP और SP चोर-चोर मौसेरे भाई…’ मायावती ने आखिर क्यों कहा कि सपा सरकार में भी यही हाल था, बसपा के समय ही था कानून का राज

मंगेश की मां और पिता को सांत्वना देते हुए अजय ने हर संभव मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता के विरोधियों को मरवाया जा रहा है. प्रदेश में अराजकता का माहौल है. इस दौरान पूर्व विधायक नदीम जावेद, अनिल यादव, हुकुम सिंह, देवराज पांडे, प्रभात विक्रम सिंह, राकेश सिंह, संदीप सोनकर, रामकुमार यादव, कमलेश यादव, जगदीश यादव आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : ‘एनकाउंटर नहीं शासनिक हत्या का साधन…’ चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव का किया समर्थन, SC से की संज्ञान लेने की अपील

बता दें कि बीते 5 सितंबर को सुल्तानपुर में 28 अगस्त को 2 करोड़ से ज्यादा की सर्राफ भरतजी डकैती मामले के प्रमुख आरोपी मंगेश यादव निवासी जौनपुर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. उस पर एक लाख का इनाम घोषित था. एसटीएफ और यूपी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मंगेश की घेराबंदी हुई थी.