अंकित मिश्रा, बाराबंकी. पुलिसिया कार्रवाई से दिन-प्रतिदिन दबंगों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं. जहां पर देखा जाए तो यह साबित हो रहा है कि दबंगों को पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है. जो एक के बाद एक कारनामा दिखाते हैं. कभी गरीब के घर में ईट-पत्थर फेंकते हैं, तो कभी शराब की पैकेट गरीबों के घर में फेंकी जाती हैं. फिर पुलिस के माध्यम से कार्रवाई करवाई जाती है. हद तो तब हो गई जब एक गांव का गरीब व्यक्ति अपने घर पर नहीं था और अज्ञात दबंगों ने उसके घर को ही जला दिया. वहीं पुलिस से इस बात की शिकायत की गई तो इसे भूत-प्रेत का साया बताया.

पूरा मामला कोठी थाना क्षेत्र के सराय हिजरा का है. जहां की संगीता पत्नी सत्येंद्र कुमार ने बताया की उनके अस्थाई घर में जहां जानवर बांधे जाते हैं वहां पर आज रात में कोई सोया नहीं था और कुछ लोगों ने आग लगा दी. आग लगते ही पड़ोसियों ने देखा तो उनके जानवरों को आग से बचाया. इतने में डायल 112 को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस में इस समस्याओं को भूत-प्रेत का साया बताया. पुलिस ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कोई जवान व्यक्ति मरा हो और उसकी आत्मा भटक रही हो.

शिकायत के लिए गई महिला को पुलिस ने बनाया बंधक 

आरोप है की संगीता ने कई बार कोठी थाने में लिखित तहरीर देकर शिकायत की, लेकिन कार्रवाई के स्थान पर उन्हें पुलिस ने बंधक बना दिया और 151 की कार्रवाई कर दी. इससे विपक्षियों के हौसले और भी बुलंद हैं. आरोप है कि गांव के कुछ संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहते हैं. दबंग प्रतिदिन सब गरीब दलितों की बस्ती को ही निशाना बनाते हैं और एक ना एक कारनामा दिखाते हैं. आज आग लगाई गई है तो हो सकता अगले दिन लोगों की जान के साथ खिलवाड़ भी हो जाए.