बस्ती. एक महिला को अंधविश्वास की बातों में फंसा कर गहने लूटने का मामला सामने आया है. तीन बदमाश अंधविश्वास के जाल में महिला को फंसाकर जेवरात समेत पर्स लेकर दिनदहाड़े भाग निकले. जब बदमाश महिला की आंखों में धूल झोंक कर गायब हो गए, तब महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. जब तक महिला चिल्लाती, तब तक तीनों बदमाश महिला की नजरों से ओझल हो चुके थे. इसके बाद रोते-बिलखते महिला हर्रैया थाने पहुंची और आपबीती बताई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नगर पंचायत हर्रैया के वार्ड नंबर सात गांधीनगर की रहने वाली आशा देवी पत्नी अर्जुन ने बताया कि सोमवार 27 दिसंबर को हर्रैया ब्लाक पर ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए पैदल जा रही थीं. जिसके बाद बभनान फ्लाई ओवर के पास बाइक सवार तीन युवक आए. इनमें से एक ने दीदी कहकर बुलाया और बोला कि तुम पर देवी-देवता का साया हैं. इससे तुम्हारा परिवार काफी परेशान रहता होगा. उसकी बातों में आशा देवी उलझ गईं. इसके बाद वह बोला कि हमारे शरीर में भगवान हनुमान सवार होते हैं. अंधविश्वास में फंसाकर लुटा सामान बदमाशों ने महिला को अंधविश्वास की बातों में फंसाया और छुटकारा का रास्ता बताते हुए, महिला का सामान लूट लिया और गायब हो गए.
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास : पिता की हुई मौत तो बेटे ने तंत्र-मंत्र के शक में चाची की करवा दी हत्या, आरोपी फरार
बदमाशों ने महिला को भूतों से परेशानी होने की बात का विश्वास दिलाया. बदमाशों ने आगे महिला से कहा कि इस परेशानी से अगर छुटकारा चाहती हो तो तुम अपने काने के दोनों झाला व पर्स हमें दे दो और ग्यारह कदम आगे व 31 कदम पीछे चलो. उनकी बातें मान जेवर व पर्स देने के बाद जैसे ही आशा देवी 31 कदम चलने के लिए पीछे मुड़ गई. इसी बीच तीनों उच्चक्के बाइक से भाग निकले. आशा देवी के अनुसार करीब पंद्रह हजार रुपए का सोने का झाला, मोबाइल, पासबुक, आधार कार्ड के साथ घर के मुख्य दरवाजे का की चाभी लेकर ठग भाग निकले.
Read also – PM Modi Launches Blockchain-based Degree Transfer Technology
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक