फतेहपुर। जिले के हसवा कस्बे में प्रेम प्रसंग के शक में दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की घटना सामने आई। दिलदार नाम के युवक ने आम के बाग में अपने दोस्त की गला रेतकर हत्या की, इसके बाद घर जाकर भाभी ज़िकरा को भी मार डाला। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
दोस्त और भाभी का किया मर्डर
बताया जा रहा है कि हसवा कस्बे के चौधराना मोहल्ला निवासी आरोपित दिलदार ने क्रिकेट खेलने के बहाने दोस्त फैज़ान को आम के बाग में बुलाया। खेल के बाद उसने चापड़ से फैज़ान का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित चापड़ लेकर सीधे घर पहुंचा, जहां उसने भाभी ज़िकरा प्रवीन और बहन पर पेट व पीठ पर सात-आठ वार किए।
READ MORE: आनंदा डेयरी प्लांट में I-T की रेड, इनकम टैक्स-GST चोरी की आशंका, 3 दिन से चल रही जांच
घटना के बाद दिलदार स्वयं हसवा पुलिस चौकी पहुंचा और वारदात की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भाभी व बहन को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने ज़िकरा प्रवीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल बहन को एलएलआर अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है।
READ MORE: आनंदा डेयरी प्लांट में I-T की रेड, इनकम टैक्स-GST चोरी की आशंका, 3 दिन से चल रही जांच
मामले की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। वहीं, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच के निर्देश दिए। पुलिस के अनुसार, प्रेम प्रसंग के शक को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है, अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


