लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पत्रकार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने प्रदेश सरकार पर जंगलराज को पालने-पोषने का गंभीर आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या यूपी सरकार के पास पत्रकार के परिजनों के आंसुओं का कोई जवाब है?
बता दें, रविवार को प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. दो दिन पहले ही उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताई थी. पत्रकार ने प्रयागराज जोन के एडीजी को पत्र लिखकर शराब माफियाओं के हाथों हत्या का अंदेशा जताया था. पत्र लिखकर कहा था कि शराब माफियाओं से उनकी जान को खतरा है. वहीं, सुलभ की मौत की वजह सड़क हादसा बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- मॉकड्रिल का सच सामने लाकर सरकार दोषियों को सजा देगी?
शराब माफिया अलीगढ़ से प्रतापगढ़ तक:पूरे प्रदेश में मौत का तांडव करें।
उप्र सरकार चुप।
पत्रकार सच्चाई उजागर करे, प्रशासन को खतरे के प्रति आगाह करे।
सरकार सोई है।
क्या जंगलराज को पालने-पोषने वाली उप्र सरकार के पास पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव जी के परिजनों के आंसुओं का कोई जवाब है?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 14, 2021
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट किया, ”शराब माफिया अलीगढ़ से प्रतापगढ़ तक : पूरे प्रदेश में मौत का तांडव करें. उप्र सरकार चुप. पत्रकार सच्चाई उजागर करे, प्रशासन को खतरे के प्रति आगाह करे. सरकार सोई है. क्या जंगलराज को पालने-पोषने वाली उप्र सरकार के पास पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव जी के परिजनों के आंसुओं का कोई जवाब है?.
Read more – India Logs 70,421 cases; 3,921 Virus-Linked Deaths Reported
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक