लखनऊ। यूपी T-20 लीग के तीसरे सीजन का आगाज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 17 अगस्त से होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह में चौकों-छक्कों से पहले तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी ठुमके लगाएंगी। साथ ही सुनिधि चौहान अपने सुमधुर गीतों से समां बांधने वाली है। जिसकी सारी तैयारियां क्रिकेट बोर्ड ने कर ली है।

34 मैच लखनऊ में खेले जाएंगे

यूपी T-20 लीग में 6 टीमें भाग लेंगी और कुल 34 मैच लखनऊ में खेले जाएंगे।उद्घाटन समारोह में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, यूपीसीए अध्यक्ष निधिपति सिंहानिया के साथ-साथ देश के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पहुंचेंगे। यह आयोजन दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट और मनोरंजन का शानदार मिश्रण प्रदान करेगा।

READ MORE: ‘अनुपयोगी सरकार’ ने शराब के मामले में विदेशों को छोड़ा पीछे, अखिलेश ने दागे सवाल, कहा- नशा सरकार की मुख्य प्राथमिकता क्यों?

रेलवे के खिलाड़ियों की भी हुई एंट्री

इस बार इस लीग में रेलवे के खिलाड़ियों की भी एंट्री हुई है। यूपी निवासी खिलाड़ियों को लीग में शामिल करने का फैसला सही साबित हुआ। पहली बार इस लीग में रेलवे के 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। जिसमें से 6 पर बोली लगाई गई। तेज गेंदबाज शिवम चौधरी को नोएडा किंग्स ने ₹10.75 लाख में खरीदा है। चेयरमैन ने कहा ‘रेलवे के खिलाड़ियों के आने से लीग का स्तर और बेहतर होगा।

READ MORE: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई को मारने वाले दो शूटर का एनकाउंटर, देर रात STF, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के अध्यक्ष निधिपति सिंहानिया ने कहा कि, लीग के इस तीसरे संस्करण से दर्शकों को और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। नीलामी के दौरान जूनियर और महिला टीमों के प्रदर्शन को भी सराहा गया, और रिपोर्ट कार्ड ने यह साबित किया कि यूपी क्रिकेट सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।