रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के महराजगंज विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय टूक में शनिवार को प्रधानाचार्य संजय कुमार द्वारा छात्रों पर की गई बेरहमी से मारपीट में 10 वर्षीय छात्र अनुज कुमार बेहोश हो गया और दो दिन तक बिस्तर से नहीं उठ पाया। घायल छात्र को गंभीर हालत में आनंद भान CSC स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया।
प्रधानाचार्य ने घटना से किया इनकार
घटना पर अभिभावकों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सोमवार को पीड़ित छात्र और उसके पिता प्रधानाचार्य से मिले, लेकिन प्रधानाचार्य ने घटना से इनकार किया, जिससे परिजन और नाराज़ हुए। परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर विद्यालय स्तर पर समाधान नहीं हुआ तो वे कोतवाली में तहरीर देंगे और इसके बाद बाल अधिकार आयोग (NCPCR) तथा शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें