बांदा. जेल में बंद शिक्षक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों ने जेल प्रशासन पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, पोस्टमार्टम के लिए 3 डॉक्टरों का पैनल और वीडियोग्राफी के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि टीचर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में जेल में बंद था

बांदा मंडल कारागार में शहर कोतवाली के परशुराम तालाब का रहने वाले अजीत कुमार कुशवाहा बिसंडा थाने इलाके के प्राथमिक विद्यालय में सहायक टीचर (अनुदेशक) था. परिजनों ने बताया कि अजीत पर एक छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया था. उसके खिलाफ बिसंडा थाना में छेड़खानी, एससीएसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद 2 मार्च को जेल भेज दिया गया था. परिजनों ने जमानत की अर्जी डाली थी.

इसे भी पढ़ें – ‘अभी तक शादी नहीं हुई, उम्र भी बढ़ गई, बड़ी मुश्किल से रिश्ता आया है, लड़की देखने जाना है…’ छुट्‌टी के लिए कांस्टेबल का पत्र वायरल

सोमवार को जमानत पर सुनवाई भी होनी थी. मगर, उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता वासुदेव ने जेल प्रशासन पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. पिता ने कहा कि बेटा बेकसूर था. रक्षाबंधन पर बहन राखी बांधने गई थी, वह एकदम ठीक था और उसे कोई बीमारी नहीं थी. जेल प्रशासन का कहना है कि अचानक कैदी को हार्ट अटैक पड़ा. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक