संतकबीरनगर. हैवानियत की एक हैरान कर देनी वाली वारदात सामने आई है. जहां मदरसा के शिक्षक ने पढ़ाई के आड़ में 14 साल के लड़के के साथ कुकर्म किया. पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कुकर्मी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. आऱोपी के सहयोगी की पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी शिक्षक और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- रंगबाज हो का गुरू! भौकाल टाइट करने दूल्हे ने दागी राइफल, फिर दुल्हन ने भी लहराया हथियार, देखें VIDEO
बता दें कि मामला खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के दारुल उलूम मदरसे का है. जहां एक 14 साल का लड़का हिफ्ज की पढ़ाई करता है. जिसे शिक्षक ने सेवा के नाम से रात में अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ गंदा काम करते हुए अप्राकृतिक कृत्य किया. बच्चे ने जब चिल्लाना शुरू किया तो उसने डांटकर चुप करा दिया.
इसे भी पढ़ें- प्यार, बेवफाई और सजा-ए-मौतः पत्नी और उसके आशिक पर पति ने बरसाई गोलियां, जानिए खूनीखेल के पीछे की हैरान कर देने वाली वजह…
जैसे-तैसे शिक्षक के चंगुल से छूटकर अपने घर भाग गया. जहां उसने रोते-बिखलते आपबीती बताई. बच्चे की बात सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमी खिसक गई. वहीं जब परिजनों ने मामले की शिकायत प्रधानाध्यापक से की तो आरोपी शिक्षक और उसके सहयोगी ने जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका सहयोगी अब भी फरार है. पुलिस तलाश कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें