अंकित मिश्रा, बाराबंकी. दो दिन पूर्व अपने मवेशियों को चराने गई एक किशोरी की शारदा सहायक डबल नहर पैर फिसलकर गिर जाने के बाद नहर में डूब गई थी. परिजनों में हड़कंप मचा हुआ था. गुरुवार को बिंदौरा के निकट तिल पूरा गांव में स्थित झाल से बरामद हुआ तो परिवार वालों रो-रोकर बुरा हाल हो गया. जानकारी मिलने के बाद तिलपुरा गांव पंहुचे परिवार वालों ने किशोरी की शिनाख्त अपनी बेटी सीमा पुत्र प्रेमचंद के रूप में की है. सूचना पर पंहुची स्थानीय मसौली थाना पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर परिवार के सुपुर्द कर दिया.

जिले के फतेहपुर कोतवाली के ग्राम गगौली निवासी प्रेमचंद की 17 वर्षीय बेटी सीमा दो दिन पहले अपने घर से मवेशियों को चराने के लिए निकली थी और शारदा डबल नहर के किनारे मवेशियों को चरा रही थी. उसी समय सीमा का पैर फिसल गया और अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. नहर में पानी ज्यादा व तेज बहाव के चलते उस स्थान से कई किलोमीटर दूर जाकर एक झाल में फ़ंस गई.

ग्रामीणों ने शव फंसे होने की सूचना दी. जिसके बाद पंहुची मसौली ने मौके पर पंहुची और शव का पंचनामा भरकर परिवार को शव सुपुर्द कर दिया. दरसल किसी तरह का आरोप न लगाने पर पुलिस ने शव को परिवार वालों को सौंप दिया. वहीं किशोरी की डूबने से मौत होने के बाद परिवार पर गमो का पहाड़ टूट पड़ा सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.