गोंडा. कटरा के मैजापुर चीनी मिल में 450 करोड़ के एथनॉल प्लांट के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास और सबकी खुशहाली के कार्य होते हैं. सपा सरकार में आतंकवादियों के मुकदमे वापस होते थे. किसानों का उत्पीड़न होता था. उन्होंने कहा कि अब गरीबों को मुफ्त में आवास, शौचालय, गैस, बिजली कनेक्शन और राशन मिल रहा है. सपा सरकार में गरीबों का राशन सैफई चला जाता था. भूख से मौत होती थी और किसान को उपज का सही मूल्य नहीं मिलता तो किसान आत्महत्या कर रहे थे. अब ऐसा नहीं होता.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब किसान गन्ना के साथ पेट्रोल और डीजल भी पैदा करेंगे. पहले डीजल और पेट्रोल के लिए रुपए विदेश जाते थे, अब किसानों की जेब में जाएंगे. एथनॉल प्लांट से किसानों को तरक्की होगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. भाजपा सरकार किसानों की तरक्की और बिना भेदभाव के सभी की खुशहाली का काम करती है. यह पहले भी हो सकता था, लेकिन साल 2017 के पहले पर्व और त्योहार पर दंगे होते थे. अब पर्व व त्योहार पर शांति है, आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा गया. पर्व व त्योहार को लोगों ने पूरे उत्साह से मनाया. जहां पूरे विश्व के कई देश कोरोना से तबाह हैं लेकिन यहां लोगों की आस्था से कोरोना का खात्मा हो गया. पीएम मोदी ने लोगों को मुफ्त में कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन दिया. उन्होंने हाथ उठवाकर पूंछा कि कितने लोगों ने टीका लगवाया. कहा कि टीका लगवाइए जरूर, मुफ्त में 15 करोड़ लोगों को प्रदेश में टीका दिया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का सम्मान करती है इसलिए गन्ना के साथ ही गेहूं, धान, दलहन तिलहन उपज क्रय के लिए केंद्र खोले. गोंडा में 92 हजार कुंतल किसानों का गेहूं खरीदा गया और एमएसपी की रकम सीधे खातों में भेजी गई. गरीबों को आवास दिया गोंडा में ही 47 हजार लोगों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास दिया गया. सबको मार्च तक राशन देंगे. अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन रहा है. गोंडा में किसी ने सोचा नहीं था कि मेडिकल कॉलेज बनेगा. उसे पूरा किया और मैं खुद मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने आया.